Ballia: मॉल व बड़ी दुकानों से अलग-अलग दालों के 20 नमूनें लिये

Ballia: मॉल व बड़ी दुकानों से अलग-अलग दालों के 20 नमूनें लिये

Ballia: मॉल व बड़ी दुकानों से अलग-अलग दालों के 20 नमूनें लिये

मॉल व बड़ी दुकानों से अलग-अलग दालों के 20 नमूनें लिये

बलिया।  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में 14 अगस्त तक चलाए जा रहे सर्विलांस अभियान के तहत गुरुवार को कई बड़ी दुकानों व मॉल से विभिन्न दालों के कुल 20 निगरानी नमूने लिये गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम सर्विलांस अभियान के तहत शहर में निकली। टीम  खाद्य पदार्थ का कारोबार करने वाले मॉल व बड़ी दुकानें पर पहुंची। जिसमे विशाल मेगा मार्ट, वी मार्ट, सस्ता बाजार से उड़द, मूंग, चना, मसूर, अरहर व मटर के कुल 20 निगरानी नमूने लिये गये। इसके साथ ही लालगंज से सरसों तेल के एक नमूने लिये गये। श्री राय ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिये भेज दिया गया है। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रेम कुमार यादव, संतोष कुमार, ओम प्रकाश रहे।