Ballia: फर्जी शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के 6 गिरफ्तार

Ballia: फर्जी शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के 6 गिरफ्तार

Ballia: फर्जी शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के 6 गिरफ्तार

फर्जी शादी का झांसा देकर लूटने वाले गिरोह के 6 गिरफ्तार

बलिया। रसड़ा थाने की पुलिस ने मंगलवार को फर्जी तरीके से शादी का झाँसा देने वाले एक गैंग को 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। इसमे तीन महिला व तीन पुरुष शामिल है। यह गैंग फर्जी तरीके से शादी कर पैसा आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे। इस गैंग पर मु0अ0सं0 349/2024 धारा 147, 323, 420, 406, 411 भादवि0 दर्ज है। पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से  आभूषण व अन्य कीमती सामान सहित कब्जे से 14500 रुपये बरामद किया है।
      रसड़ा थाने के उ.नि. संदीप यादव मुखबिर की सूचना पर हमरहियो  के साथ मारकण्डे चौहान उर्फ विकास पुत्र बली चौहान निवासी नदाँव थाना बक्सर जिला बक्सर, कमलेश पुत्र झल्लर निवासी ककरी थाना नगरा जनपद बलिया, कमली पत्नी रूदल निवासी ककरी थाना नगरा, मीना पत्नी कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा, पूजा पुत्री कमलेश निवासी ककरी थाना नगरा, रानी पत्नी अंकुर चौबे निवासी नरायनपुर थाना रसड़ा को बस स्टैण्ड रसड़ा के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मारकण्डेय चौहान के पास से कुल 6500 रुपया व 01 अदद मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी, कमलेश के पास से 6500 रुपया तथा महिला कमली के पास से 01 जोड़ी कान की बाली पीले धातु की, 01 अदद कीपैड सैमसंग कम्पनी की मोबाइल, महिला मीना के पास से 01 अदद नाक की कील पीले धातु की तथा 01 अदद सफेद धातु का मंगलसूत्र , 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी व महिला रानी के पास से  02 अदद साड़ी , पेटीकोट , 01 जोडी पायल सफेद धातु का, 1500 रुपया नगद व MI कम्पनी का मोबाइल, महिला पूजा के पास से 01 अदद साडी , पेटीकोट व 01 अदद गुलाबी रंग का सूट तथा 01 सफेद पन्नी मे 08 अदद बिछिया ,02 अदद अगूँठी सफेद धातु की, 01 अदद ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुध्द थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर  बताया गया कि फर्जी शादी में मीना देवी सास का, पूजा दुल्हन का, रानी साली का, कमली  दादी का रोल अदा करती थी। कमलेश ससुर का, मारकण्डे चौहान उर्फ विकास अगुआ का फर्जी रोल अदा करता था । इस तरह हम लोगों का 06 सदस्यों का एक सामूहिक संगठन है जिससे हम लोगों को  फर्जी शादी कर अपने जाल में फसाते है।