Ballia: 45 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार, स्कार्पियों से थे ठग

Ballia: 45 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार, स्कार्पियों से थे ठग

Ballia: 45 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार, स्कार्पियों से थे ठग

45 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के पांच गिरफ्तार, स्कार्पियों से थे ठग

बलिया। थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर  दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी कस्बा सिकन्दरपुर उ0नि0 रविन्द्र कुमार पटेल, प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल विश्वनाथ यादव मय फोर्स व SOG प्रभारी उ0नि0  अजय यादव ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग व्यक्ति से 45 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के पांच लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
टीम गाँधी इन्टर कालेज के पास भ्रणणशील थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले सेन्ट्रल बैंक के पास ठगी हुई थी, ठगी करने वाले कुछ व्यक्ति आज पुनः लखनापार नहर के रास्ते बिच्छीबोझ आ रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को अवगत कराते हुए पुलिस टीम ने ग्राम बिच्छी बोझ स्थित नहर पुलिया लखनापार मोड़ से मुड़कर नहर के रास्ते ग्राम उमैदा के पहले स्थित नहर पुलिया के पास आने वाले व्यक्तियों का इंतजार करने लगे। कुछ  समय पश्चात एक सफेद रंग की बोलेरो ग्राम उमैदा की तरफ से आती दिखायी दी जिसको रुकने के लिए इशारा किया गया कि चालक के द्वारा व अन्य बैठे हुए व्यक्ति एकाएक ब्रेक लगाकर उतरकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस टीम के द्वारा तत्परतापूर्वक मौके से 05 व्यक्तियों को घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े  गये व्यक्तियो मे चालक ने अवधेश पासवान पुत्र जूठन पासवान निवासी गोपालपुर, सहोदरा थाना कोतवाली बलिया, रामनरायन प्रसाद उर्फ रामायण पुत्र स्व0 सरल प्रसाद कन्नौजिया निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली  बलिया, रामजी यादव पुत्र स्व0 छांगुर यादव निवासी काशीपुर थाना कोतवाली, बलिया , शिवजी मिश्रा पुत्र स्व0 परशुराम मिश्रा निवासी यारपुर बेदुआ थाना कोतवाली बलिया, भगवान प्रसादपुत्र स्व0 शिवनाथ प्रसाद निवासी चमन सिंह बाग रोड थाना कोतवाली बलिया बताया ।  पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से जमातलाशी के दौरान बोलेरो वाहन का रजिस्ट्रेशन नं0 UP 60 AF 6111 से 5.100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ व चालक अवधेश पासवान के पास  से 1620 रूपया, राम नरायन प्रसाद उर्फ रामायण के पास से 1850 रूपया बरामद हुआ इसी तरह पकड़े गये व्यक्ति रामजी यादव के पास से 3040 रूपया बरामद हुआ व शिव जी मिश्रा के पास से 2210 रूपया बरामद हुआ और भगवान प्रसाद के पास से 1500 रूपया बरामद हुआ इस तरह पकड़े गये पाँचो लोगो के पास से कुल 10240 रूपया  बरामद हुआ । 
पकड़े गए सभी अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम सभी लोग बिहार प्रान्त से गांजा लाकर अधिक लाभ हेतु जनपद बलिया में बेच देते है। 
दिनांक 29.11.2023 को सेन्ट्रल बैंक सिकन्दरपुर के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति से ठगी की घटना कारित करते हुए सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो पकड़े गए अभियुक्तों में से रामनरायन प्रसाद उर्फ रामायण का शामिल होना पाया गया तथा रामनारायन प्रसाद से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया गया साहब हम पाँचो लोग व दो अन्य लोग पंकज गोड़ पुत्र श्याम लाल गोड़ निवासी मिठुवा थाना फेफना बलिया, बेचू राजभर पुत्र योगेन्द्र राजभर निवासी खोरीपाकड़ थाना फेफना जनपद बलिया इसी बोलोरो से आए थे।  योजना बनाकर एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसने बैंक से 45 हजार रूपये निकाले थे उसके पीछे लग गए तथा पूर्व नियोजित योजना के तहत बुजुर्ग द्वारा बैंक से निकाले गए  45हजार रूपये  ठगी कर ले लिया व सातों लोगों ने रुपये आपस में बाँट लिए थे । हम लोगों के पास से बरामद 10240 रूपये बुजुर्ग से की गयी ठगी के ही हैं