Ballia: विधायक और सीएमओ पहुंचे सीएचसी, कड़े कार्यवाही के संकेत

Ballia: विधायक और सीएमओ पहुंचे सीएचसी, कड़े कार्यवाही के संकेत

Ballia: विधायक और सीएमओ पहुंचे सीएचसी, कड़े कार्यवाही के संकेत

विधायक और सीएमओ पहुंचे सीएचसी, कड़े कार्यवाही के संकेत

बांसडीह (बांसडीह)।  बांसडीह विधायक केतकी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयंत कुमार शनिवार की सायं बांसडीह सीएचसी पहुंचे और ऑन ड्यूटी चिकित्सक के नदारद रहने की जांच की । इस सम्बंध में अधीक्षक संजय वर्मा से जानकारी ली। इस दौरान विधायक केतकी सिंह काफी नाराज दिखी। बांसडीह-मनियर मार्ग पर शनिवार की सुबह पाण्डेय के पोखरा के आगे पेट्रोल पंप के सामने टेम्पो व  बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी थी। हादसे में स्कूल पढ़ने जा रहे पांच बच्चों समेत दस लोग घायल हुए थे। ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी बांसडीह पहुंचाया लेकिन चिकित्सक के नही रहने से घायलों को समुचित इलाज नही मिला था। जिसके चलते घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया था। जानकारी होने पर डीएम सौम्या अग्रवाल ने सीएमओ को जांच करने के आदेश दिये। डीएम के आदेश के बाद सीएमओ सायं को सीएचसी बांसडीह पहुंचे। सीएचसी की खराब व्यवस्था को लेकर विधायक केतकी सिंह भी सीएचसी बांसडीह पहुंच गयी। उन्होंने ड्यूटी पर होने के बाद भी चिकित्सक के नहीं रहने पर काफी नाराज हुई।  सीएमओ ने अधीक्षक संजय वर्मा से चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर जानकारी ली। सीएमओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट भेजीं जायेगी। अनुपस्थित रहने पर चिकित्सक पर कार्यवाही होगी।