Ballia: पुलिसकर्मियों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से अभियुक्त फरार, दो निलंबित, दूसरे दिन हुआ गिरफ्तार

Ballia: पुलिसकर्मियों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से अभियुक्त फरार, दो निलंबित, दूसरे दिन हुआ गिरफ्तार

Ballia: पुलिसकर्मियों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से अभियुक्त फरार, दो निलंबित, दूसरे दिन हुआ गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को चकमा देकर न्यायालय परिसर से अभियुक्त फरार, दो निलंबित, दूसरे दिन हुआ गिरफ्तार

बलिया । बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में अपमिश्रित शराब बेचने का आरोपी  सोमवार की शाम बलिया न्यायालय से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। अभियुक्त के भाग जाने की खबर से हड़कम्प मच गया। इस मामले में अभियुक्त कोलेकर गये सिपाही व होमगार्ड को निलंबित कर उप निरीक्षक राजेश कुमार की तहरीर पर कोतवाली थाने में दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालॉकि पुलिस ने फरार अभियुक्त को बांसडीह रोड थानाक्षेत्र के सहाडीह से नगिरफ्तार कर लिया। 
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी परमात्मा राजभर को पुलिस ने शराब व उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के साथ गिरफ्तार किया था।
प्राथमिकी के अनुसार अभियुक्त को  रिमाण्ड पर लेने के लिए आरक्षी शैलेन्द्र गुप्ता व हो०गा० उमेश सिंह अभियुक्त परमात्मा राजभर को लेकर न्यायालय आये थे ।  मैं 30 जब अभियुक्त के विरुद्ध रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु न्यायालय करीब चार बजे पहुचा तो न्यायालय में मौजूद आरक्षी शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया गया कि मुल्जिम परमात्मा राजभर को कटघरे में खड़ा करके मै पेशाब करने बाहर आया ।  उसी समय मुल्जिम हमे चकमा देकर कही भाग गया । मुल्जिम की तलाश में न्यायालय परिसर तथा आस पास के क्षेत्र काफी तलास किया किन्तु मुल्जिम का कही पता नहीं चला। न्या० मे लगे CCTV कैमरे को गहनता के देखा तो आरक्षी शैलेन्द्र और हो०गा० उमेश सिंह अपनी मोटर सायकिल से 15.44 बजे न्यायालय परिसर में दाखिल हुए है । उसके बाद उनका (अभियुक्त) का कोई फीचर नहीं दिखाई दे रहा है। 
अभियुक्त के फरार होने के मामले में सिपाही के होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने काफी कोशिश के बाद फरार अभियुक्त को बांसडीह थाना क्षेत्र के सहोडीह से गिरफ्तार कर लिया लिया है।