Ballia: झड़ियों से निकलने लगी चोरी की बाइकें, तीन गिरफ्तार

Ballia: झड़ियों से निकलने लगी चोरी की बाइकें, तीन गिरफ्तार

Ballia: झड़ियों से निकलने लगी चोरी की बाइकें, तीन गिरफ्तार

झड़ियों से निकलने लगी चोरी की बाइकें, तीन गिरफ्तार

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों  से चोरी की पांच बाइको के साथ तीन चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी व धोखाधड़ी आदि धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया।  कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कस्बे के  अम्बेडकर तिराहा से नम्बर प्लेट बदलकर चोरी की बाइक से जा रहे खरौनी गांव निवासी  रामजी वर्मा को  गिरफ्तार किया गया। पुलिस की पूछताछ में रामजी वर्मा ने बताया कि बाइक उसने गोड़धप्पा गांव के आनन्द  पटेल  से आठ हजार रुपये में खरीदा है। इस सूचना पर पुलिस ने गोड़धप्पा गांव में छापा मारकर आंनद पटेल को गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों में छुपाकर  रखे गए तीन चोरी की बाइको को बरामद कर लिया।
आनन्द पटेल ने बताया कि  मै अपने साथी कस्बा सहतवार के आर्यन  शाह और सहतवार थाना क्षेत्र के छतिसा महाराजपुर निवासी गुड्ड़ु यादव  के साथ बाइको की चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचते हैं।  पुलिस ने आर्यन शाह को भी एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।  जबकि गुड़्डू यादव घर से फरार  हैं। बरामद हुई बाइक में सुपर स्पलेण्डर  UP60AK7889,  पैसन प्रो PB  48 C 4125, हीरो स्पेलेण्डर  UP 60 Y 1724, ग्लैमर BR44P1550, 
 हीरो एचएफ UP 60 AM 7051 है।
 पुलिस ने रामजी वर्मा, आंनद पटेल व आर्यन शाह को आईपीसी की धारा 41,411, 413, 414, 420, 467,468, 471 में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी और चोरी की दोपहिया वाहन  बरामद करने में पुलिस टीम में एसआई ज्ञानचंद शुक्ल व रामाश्रय यादव, कांस्टेबल श्याम सिंह, धीरज मौर्या, नेहा आदि थे।