Ballia: RPF की बड़ी कार्यवाही, रेलवे में तोड़फोड़ व आगजनी में सात गिरफ्तार

Ballia: RPF की बड़ी कार्यवाही, रेलवे में तोड़फोड़ व आगजनी में सात गिरफ्तार

Ballia:  RPF की बड़ी कार्यवाही, रेलवे में तोड़फोड़ व आगजनी में सात गिरफ्तार

RPF की बड़ी कार्यवाही, रेलवे में तोड़फोड़ व आगजनी में सात गिरफ्तार

बलिया। सेना में अग्निपथ व अग्निवीर योजना के विरोध में 17 जून को रेलवे स्टेशन बलिया प्लेटफार्म व वाशिंग पिट पर तोड़फोड़ व आगजनी के मामले में  रेलवे पुलिस ने रविवार को सात प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। यहाँ कार्यवाही रेसुबल/बलिया तथा सीआईबी/वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
रेलवे स्टेशन बलिया प्लेटफार्म व वाशिंग पिट में करीब 350 से 400 की संख्या में छात्रों व नवयुवकों की भीड़ ने आकर सेना में अग्निपथ व अग्निवीर योजना के विरोध में गाड़ियों व स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी करते हुए रेल परिचालन बाधित करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया गया। जिसके संबंध में रेसुबल पोस्ट बलिया पर CR. No.-161/22 अंतर्गत धारा 145, 146, 147, 153, 174 रेल अधिनियम  सरकार बनाम अज्ञात करीब 350 से 400 छात्र व नवयुवक पंजीकृत किया गया था। जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक/बलिया द्वारा की जा रही थी। 
10 जुलाई को  कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक (IPF PS) तथा सीआईबी/वाराणसी टीम ने वांछित अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खोजबीन सुराग रस्सी  के दौरान बलिया NCC तिराहे पर मुखबिर की सूचना पर पांच व्यक्तियों को  RPF ने हिरासत में ले लिया। जिसमे पीयूष कुमार यादव (20 साल) पुत्र सूर्य प्रसाद यादव, आदित्य वर्मा (19 साल) पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा सभी निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तिखमपुर थाना कोतवाली बलिया, कृष्णा मिश्रा (18 साल) पुत्र कृत्यानंद मिश्रा निवासी स्वामी विवेकानंद कॉलोनी थाना कोतवाली बलिया,  हरे राम वर्मा (28 साल) पुत्र जगदीश वर्मा निवासी रघुनाथपुर थाना बस्ती रोड जिला बलिया, प्रथमेश यादव(20साल)  पुत्र शिव विचार यादव निवासी कटोरिया थाना फेफाना बलिया व करची परुआ ग्राम से शुभम गुप्ता (19 साल) पुत्र  राजेंद्र गुप्ता निवासी नारायणपुर सिंहपुर थाना फेफना जिला बलिया, सोनू कुमार (19साल) राज कुमार रामनिवासी कर्चिपरुआ थाना फेफना जिला बलिया है।