Ballia: शराब के खेल में 42 लाख की धोखाधड़ी, चार पर FIR

Ballia: शराब के खेल में 42 लाख की धोखाधड़ी, चार पर FIR

Ballia: शराब के खेल में 42 लाख की धोखाधड़ी, चार पर FIR

शराब के खेल में 42 लाख की धोखाधड़ी, चार पर FIR

बांसडीह (बलिया) ।   शराब की जनपदीय एजेंसी दिलाने के नाम पर 42 लाख की ठगी के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी व आपराधिक विश्वासघात का मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के बकंवा गांव निवासी प्रधान प्रतीक कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते कुछ समय पूर्व उनकी अपने एक मित्र के माध्यम से अश्वनी श्रीवास्तव निवासी हकीमपुर थाना जहांगीरगंज जिला अंबेडकरनगर व सुरेंद्र विश्वकर्मा, विश्वनाथ विश्वकर्मा निवासी मसैजा मिर्जापुर जिला अंबेडकरनगर व उक्त लोगों के कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी निवासी पुरसैनी थाना मोहनलालगंज से लखनऊ में मुलाकात हुई। जिसमें उनके द्वारा अपनी शराब की कंपनी के बारे में बताया गया और इसके बाद अश्वनी श्रीवास्तव मुझे लेकर अपने लखनऊ सनबीम टावर स्थित आफिस ले गये। जहां उनके द्वारा शराब की जनपदीय एजेंसी (डीएसए) की प्रक्रिया समझाई और इसके लिये 17 लाख रुपये लगाने की बात कही। प्रतीक ने इसमें दिलचस्पी जताने पर उनके द्वारा कुछ दिन बाद लखनऊ बुलाकर कागजी कार्रवाई पूरी की गयी। इसी दौरान उनके द्वारा  लखनऊ की (डीएसए) एजेंसी दिलाने का प्रलोभन दिया गया और इसकी लागत 25 लाख रुपये बताई गयी। इसके बाद प्रतीक सिंह ने उनकी कंपनी के खाते में  बारी बारी से 26 लाख 34 हजार, 2 लाख 95 हजार, 7 लाख 9 हजार, 2 लाख रुपये अलग अलग तिथियों में उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये । इसके बाद कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी द्वारा फोन कर बताया गया कि बाकी पैसे नगद देने होंगे कंपनी को कैश की आवश्यकता है।  इसके बाद प्रतीक अपने एक मित्र के साथ लखनऊ जाकर कंपनी के मैनेजर शशांक तिवारी को 5 लाख रुपये नगद दिये । इसके कुछ दिन बाद पुनः लखनऊ जाकर 3 लाख 61 हजार रुपये नगद दिये । इस तरह कुल 42 लाख रुपये इन्हें दे दिये गये। इसके बाद इन लोगों द्वारा वैधानिक प्रक्रिया के नाम पर कई महीनों तक उलझाकर आज कल करते हुए काफी समय व्यतीत कर दिया । इसके बाद इनसे पैसे वापस मांगने पर इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी ।  धोखाधड़ी व धमकी से आहत पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । जिसके बाद पुलिस ने मामले में प्रतीक के प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों की जांच के बाद मामले में आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।