ब्रेकिंग: बलिया में फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर लाखों की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

ब्रेकिंग: बलिया में फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर लाखों की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

ब्रेकिंग: बलिया में फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर लाखों की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

ब्रेकिंग: बलिया में फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर लाखों की ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार

बलिया। विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा पासपोर्ट बनाकर लोगों से पैसा लेकर लाखों की ठगी करने वाले एक व्यक्ति को नगरा थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई संतोष यादव पुत्र मोहन यादव निवासी ग्राम नरही मझौवा थाना नगरा द्वारा दिए गये तहरीर पर किया है। संतोष यादव ने 19 अक्टूबर 2023 को नगरा थाने पर तहरीर दिया। जिसमे कहा गया है कि वह 03 अक्टूबर 2023 को शिवम इण्टरनेशनल टेक्निकल एण्ड ट्रेड टेस्ट सेन्टर नगरा जिसमें 4 से 05 व्यक्ति कार्य करते हैं द्वारा कुवैत व किर्गिस्तान भेजने के लिये वीजा व टिकट बनाने के नाम पर मुझसे चालीस हजार रुपये व अन्य 16 लोगों से भी अलग-अलग करके कुल लगभग 50 लाख रुपये लिये थे।  हम लोगों को कूटरचित वीजा व टिकट देकर दिल्ली एयरपोर्ट भेजा गया । जब हम लोग दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर अपना अपना टिकट व वीजा चेक करवाया तो उक्त टिकट व वीजा फर्जी निकला। जिसके बाद हम लोग वापस नगरा आकर उपर्युक्त आफिस पर पहुंचे तो सभी कर्मचारी ताला बंद करके भाग गये थें। तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 338/23 धारा 419,420 ,406,467,468,471 भादवि पंजीकृत करके आरोपी की तलाश में जुट गई।  मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को वांछित अमित कुमार तिवारी उर्फ शिवम पुत्र परमात्मा तिवारी निवासी बरियापट्टी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को भीटकुना मोड़ के पास से  11.50 बजे हिरासत में ले लिया । अभियुक्त अन्य जगहों के लोगों को विदेश भेजने के नाम पर रूपये लेकर फर्जी वीजा उपलब्ध कराता था । पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद HP लैपटाप व दो अदद VIVO एन्ड्राएड मोबाइल बरामद हुआ ।