Ballia: इंद्रदेव के जलवर्षा के बीच परिवहन मंत्री संग लाखों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में लिया भाग

Ballia: इंद्रदेव के जलवर्षा के बीच परिवहन मंत्री संग लाखों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में लिया भाग

Ballia: इंद्रदेव के जलवर्षा के बीच परिवहन मंत्री संग लाखों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में लिया भाग

इंद्रदेव के जलवर्षा के बीच परिवहन मंत्री संग लाखों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में लिया भाग

(राजीव चतुर्वेदी)
बलिया । मंगलवार का दिन भृगुक्षेत्र के लिये बहुत ही खास रहा। जनाड़ी में चल रहे चतुर्मास्य व्रत के उपरान्त सन्त त्रिदंडी स्वामी के परम शिष्य जीयर स्वामी पांच दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का जलभरी (कलश यात्रा) निकली। हजारों हजारों की संख्या में महिला, पुरुष हाथों मर कलश लिये जयकारे लगाते हुए निकले। कलश यात्रा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कलश यात्रा में यज्ञ समिति के सचिव सुरेन्द्र मिश्रा, सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक तथा जय मां काली बखोरापुर वाली के मुख्य सरंक्षक सुनील सिंह गोपाल ने हिस्सा लिया। यज्ञ स्थल पर सुबह से ही कलश यात्रा में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या में महिला तथा पुरुष का जुटना शुरू हो गये। यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर एक बजे से कलश यात्रा निकाली।  जो बेयासी, अखार, शिवरामपुर, काशीपुर होते हुए बलिया शहर में पहुंचा। और विभिन्न मार्गों से होतें हुए  गंगा घाट से जल लेकर लोग यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इंद्रदेव की जलवर्षा से मानों उन्होंने ने भी अपनी आशीर्वाद श्रद्धालुओं को दे दिया। भीगते और जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने लगभग 15 किलोमीटर की  कलशयात्रा श्रद्धा भाव से पूरी की।  सुरक्षा को देखते हुए काफी संख्या में  पुलिस के जवान लगे हुए थे।  दूसरी तरफ विशाल प्रवचन पंडाल में भारत के कोने-कोने से आए संत महात्मा प्रवचन कर रहे हैं । 5 अक्टूबर को अरणी मंथन के साथ यज्ञ में मंडप में यजमान प्रवेश करेंगे तथा 500 यजमान एक साथ विश्व शांति के उद्देश्य सेआहुति देंगे।