Ballia: फर्जी दस्तावेजों पर बलिया न्यायालय में नौकरी लेने वाला एक गिरफ्तार

Ballia: फर्जी दस्तावेजों पर बलिया न्यायालय में नौकरी लेने वाला एक गिरफ्तार

Ballia: फर्जी दस्तावेजों पर बलिया न्यायालय में नौकरी लेने  वाला एक गिरफ्तार

Ballia: फर्जी दस्तावेजों पर बलिया न्यायालय में नौकरी लेने  वाला एक गिरफ्तार ।

बलिया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सिविल कोर्ट बलिया द्वारा थाना कोतवाली को लिखित शिकायती पत्र के आधार पर  उच्च न्यायालय के पत्र संख्या - 1384/2023 / Recruitment cell / Allahabad H.C., दिनांक 16-05-2023 के द्वारा समूह घ के 31 कर्मियों को नियुक्त कर इस जनपद को इस आशय से भेजे गये थे. जिनकी पहचान व दस्तावेज का सत्यापन कर नियुक्ति प्राधिकारी जिला जज द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करना था । इसी क्रम में अभ्यर्थी धर्मेन्द्र यादव, अनुक्रमांक सं - 87323272, पुत्र- रामसमुझ यादव निवासी ग्राम पिपरी, पोअमिला, थाना- दोहरी घाट, जिला-मऊ भी प्रेषित किया । अभ्यर्थी धर्मेंद्र द्वारा दस्तावेजों का 30 अगस्त 23 को दस्तावेजों का सत्यापन कराये जाने पर धर्मेन्द्र यादव का फोटो व उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध फोटो में भिन्नता मिली। पूछताछ में धर्मेन्द्र ने बताया की  दूसरी फोटो आलोक सिंह नि0 गोरखपुर की बताया।  जिससे वास्तविक अभ्यर्थी कौन है स्पष्ट न होने तथा एक अभ्यर्थी के स्थान पर दुसरे व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर परीक्षा देकर नौकरी प्राप्त करने के लिये उपस्थित होने के स्पष्ट होने पर अशोक कुमार उपाध्याय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, सिविल कोर्ट, प्रभारी निरीक्षक  राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया।