Ballia: प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार कर आमरण अनशन की चेतावनी

Ballia: प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार कर आमरण अनशन की चेतावनी

Ballia: प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार कर आमरण अनशन की चेतावनी

प्रधानों ने दी कार्य बहिष्कार कर आमरण अनशन की चेतावनी

बांसडीह (बलिया)। ब्लाक प्रधान संघ के सदस्यों ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर ब्लाक परिसर में प्रर्दशन करते हुए विरोध व्यक्त किया। प्रधानों ने बीडीओ को पत्रक देकर समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए चेतावनी दी की यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार कर आमरण अनशन करेंगे। प्रधानों ने बीडीओ श्रवण गुप्ता को बताया कि विगत कई माह से विकास खंड के सभी गांवों में विभिन्न समस्याएं व्याप्त हैं कर्मचारी सहयोग नहीं कर रहें हैं। न्याय पंचायत सेरिया व छितौनी के तकनीकी सहायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानों के साथ ही  सांसद रविन्दर कुशवाहा ने डीएम को पत्र देकर  कारवाई की मांग के बाद भी मामले में कोई कारवाई नहीं किया गया है। मनरेगा की किसी भी गांव में आईडी जेनेरेट न होने से वित्तीय वर्ष में कोई भी कार्य नहीं हुआ है। प्रधानों ने ब्लाक कर्मचारियों की कार्यशैली में बदलाव की मांग की।  बीडीओ श्रवण गुप्ता ने बताया कि डीएम के निर्देश पर तकनीकी सहायक प्रमोद सिंह के खिलाफ लगे आरोप की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई गई है।  जांच रिपोर्ट मिलने पर डीएम व उपायुक्त श्रम रोजगार को कारवाई के लिए भेजा जायेगा। उन्होंने ने प्रधानों को आश्वासन दिया कि न्याय पंचायत व क्लस्टर अनुसार प्रधान व कर्मचारियों की अलग अलग बैठक कर समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष नीतिश पाण्डेय रंजन, विनोद गिरी, दयाशंकर राजभर, अनिल यादव, दिलीप तिवारी, गणेश मिश्र,विनय सिंह, मितुल श्रीवास्तव, दिवाकर यादव,श्री नारायण यादव, अजय राजभर, दिनेश बिंद, ध्रुव तिवारी आदि थे।