Ballia: बीएसए की कड़ी कार्यवाही, प्रधनाध्यापक निलम्बित, कई है आरोप

Ballia: बीएसए की कड़ी कार्यवाही, प्रधनाध्यापक निलम्बित, कई है आरोप

Ballia: बीएसए की कड़ी कार्यवाही, प्रधनाध्यापक निलम्बित, कई है आरोप

बीएसए की कड़ी कार्यवाही, प्रधनाध्यापक निलम्बित, कई है आरोप

बलिया। विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकला  नम्बर-एक पर विद्यालय के बच्चों से शौचालय को साफ करवाने के मामले में बीएसए नानिराम सिंह ने प्रधानाध्यपक मृत्युंजय सिंह को निलंबित कर दिया है। विद्यालय के बच्चों से शौचालय की साफ सफाई कराने का वीडियो वायरल होने और समाचारों के छपने के बाद शिक्षा क्षेत्र में हड़कम्प मच गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ननिराम सिंह ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहांव को जांच करने का आदेश दिया। जिसपर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 8 सितम्बर को अपनी जांच आख्या सौप दी। जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यपक को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में प्रधानाध्यापक ब्लाक संसाधन केन्द्र सोहांव परसम्बद्ध रहेंगे। आरोप हैं कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों से शौचालय की साफ सफाई करवाना, अध्ययनरत बच्चों से भेदभाव प्रदर्शित करना व स्थानीय ग्रामीण जनता से लड़ाई झगड़ा एवं अन्य शिकायते खण्ड शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में आना है।