Ballia: वायरल वीडियों ने शिक्षा विभाग में मचाया हड़कम्प

Ballia: वायरल वीडियों ने शिक्षा विभाग में मचाया हड़कम्प

Ballia: वायरल वीडियों ने शिक्षा विभाग में मचाया हड़कम्प

वायरल वीडियों ने शिक्षा विभाग में मचाया हड़कम्प

बलिया। विकास खंड सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकला नम्बर-एक पर विद्यालय के शौचालय को   विद्यालय के छात्रों से साफ करवाने का वीडियो वायरल होते ही हड़कम्प मच गया। जिसके बाद  खंड शिक्षा अधिकारी को इसका जांच करने को दे दिया गया है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्कूल के बच्चे शौचालय साफ कर रहे हैं और वहीं बगल में ही हेडमास्टर खड़े हैं। एक वीडियो में वह यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि साफ नहीं किया तो शौचालय में ताला लगा देंगे। बच्चे बाल्टी में पानी भरकर शौचालय साफ कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह द्वारा शौचालय की सफाई कराने पर जब विरोध किया गया तो उन्होंने कहा कि विभागीय आदेश पर ऐसा किया जा रहा है। जब बच्चे ही शौचालय गन्दा करते हैं तो सफाई भी उन्हीं के द्वारा की जाएगी। इस बावत खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। विषय को गम्भीरता से लेते हुए जांच कर विभागीय उच्चाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाएगी। प्रभारी बीएसए अखिलेश झा ने बताया कि कुछ लोग वीडियो के साथ इसकी शिकायत किए हैं। बीईओ को जांच दी गयी है।