Ballia: ट्रक-बाइक की टक्कर में परीक्षा देने जा रहे किशोर-किशोरी की मौत

Ballia: ट्रक-बाइक की टक्कर में परीक्षा देने जा रहे किशोर-किशोरी की मौत

Ballia: ट्रक-बाइक की टक्कर में परीक्षा देने जा रहे किशोर-किशोरी की मौत

ट्रक-बाइक की टक्कर में परीक्षा देने जा रहे किशोर-किशोरी की मौत

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह, सहतवार मार्ग पर जितौरा गांव के पास ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक किशोर व एक किशोरी  की मौके पर मौत हो गई।  घटना में बाइक सवार एक किशोर व एक किशोरी घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ग्रामीणों ने ने बताया की एक ही बाइक पर चार लोग दो किशोर व दो किशोरी सवार थे तथा वे जीजीआईसी बांसडीह में परीक्षा देने जा रहें थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल तथा घायलों को बांसडीह सीएचसी से  गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया।
 सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी 17 वर्षीय मंशा गुप्ता अपनी बहन 16 वर्षीय मनीषा गुप्ता के साथ अपने ही गांव के 18 वर्षीय आकाश यादव   के साथ बांसडीह स्थित जीजीआईसी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने आ रहे थे। । गांव के पास रास्ते में ही बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के दरांव गांव निवासी 18 वर्षीय अभिजीत यादव मिल गया जो  अपने मामा के गांव डुमरिया से वापस अपने घर दरांव आ रहा था।  आकाश यादव ने अभिजीत को भी अपनी बाइक पर बिठाकर चल दिया। चारों एक ही बाइक पर सवार होकर बांसडीह की ओर जा रहें थे।  जितौरा गांव के पास बांसडीह की ओर से सहतवार की ओर जा रही बालू लदी ट्रक से बाइक अनियंत्रित होकर  भिडंत हो गई । घटना में  मंशा गुप्ता व आकाश यादव ट्रक के पहिए के नीचे आ गये तथा उनकी मौके पर ही  मौत हो गई। अन्य दो लोग घायल मनीषा गुप्ता व अभिजीत यादव को ग्रामीणों ने सीएचसी अगऊर में ले गये। जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित बाइक ,ट्रक से भिड़ने के बाद  सड़क के इस किनारे पलट गई वही दो ट्रक के नीचे चले गए दोनो ट्रक के नीचे फंस गए ।  पुलिस ने जेसीबी से ट्रक के नीचे दबे आकाश व मंशा को बाहर निकाला जहां उनकी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि एक ही बाइक पर चार किशोर सवार थे, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। 
 सड़क  हादसे में मृतक आकाश यादव की बड़े भाई का  6 मार्च को शादी है।  घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था ।