Ballia: सिटी मजिस्ट्रेट से मुहल्लेवासियों ने सुनाया अपना दुःख दर्द, मिला आश्वासन

Ballia: सिटी मजिस्ट्रेट से मुहल्लेवासियों ने सुनाया अपना दुःख दर्द, मिला आश्वासन

Ballia: सिटी मजिस्ट्रेट से मुहल्लेवासियों ने सुनाया अपना दुःख दर्द, मिला आश्वासन

सिटी मजिस्ट्रेट से मुहल्लेवासियों ने सुनाया अपना दुःख दर्द, मिला आश्वासन

 बलिया। जलजमाव से परेशान शहर के रामदहिनपुरम कालोनी के नागरिकों ने शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस सम्बंध में मोहल्लेवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को कालोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्रक दिया दिया और समाधान की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने शीघ्र ही कालोनी का निरीक्षण करने के साथ ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।                 
 कालोनी के लोगों ने सिटी मजिस्ट्रेट को बताया की पिछले कई वर्षो से कालोनी के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं। नाली का पानी सड़क पर लगा हुआ है। पानी लगने से सड़क पर बड़े, बड़े गड्ढे हो गये हैं। कालोनी के नाली की सफाई विगत कई वर्षों से नहीं हुआ है। नाली के पानी व गढ्डों के बीच से ही महिलाओं व बच्चों को परेशानी के साथ आवागमन करना पड़ रहा हैं। कालोनी में बिजली के केबिल के तार जगह, जगह से जलकर टूट गये हैं, जिसके कारण हमेशा बिजली ट्रिप कर जाती हैं। मुहल्लेवासियों ने नाली की सफाई तत्काल कराकर जलजमाव से छुटकारा दिलाने, सड़क को बनवाने तथा जर्जर केबिल के तारों को शीघ्र बदलने की मांग किया। इस मौके पर सूर्यबली सिंह, फूलबदन सिंह, परशुराम मिश्रा, जयश मिश्र, सन्नी श्रीवास्तव, नवीन सिंह, जितेंद्र दूबे, मनोज सिंह, राजेश वर्मा, गणेश चौबे, गुड्डू सिंह, नील रतन श्रीवास्तव, सागर सिंह, अवनीश पाण्डेय, गिरीश तिवारी, विनोद श्रीवास्तव आदि थे।