बलिया में नाव हादसा : पुलिस की बड़ी कार्यवाई, दो नाविक गिरफ्तार

बलिया में नाव हादसा : पुलिस की बड़ी कार्यवाई, दो नाविक गिरफ्तार

बलिया में नाव हादसा : पुलिस की बड़ी कार्यवाई, दो नाविक गिरफ्तार
बलिया में नाव हादसा : पुलिस की बड़ी कार्यवाई, दो नाविक गिरफ्तार
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर घाट पर सोमवार को हुए नाव हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो नाविकों को गिरफ्तार कर लिया है।  
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बिना अनुमति के गंगा नदी में नाव चलाने वाले व नाव की क्षमता से अधिक सवारियों बैठाने व फरार नाविकों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार को थाना फेफना उ0नि0  मय पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर माल्देपुर शिवमन्दिर के पास से मनुजी पुत्र भरदुल निवासी माल्देपुर थाना फेफना व रामदयाल पुत्र श्यामसुन्दर विन्द निवासी हैवतपुर थाना कोतवाली बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया । पूछताछ  में बताया गया कि कल माल्देपुर घाट में अपनी नाव में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने के कारण हमारी नाव नदी में डूब गयी थी जिससे हम लोग डर कर वहाँ से भाग गए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फेफना पर मु0अ0सं0 134/23 धारा 282/304 भादवि के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है।