लाइव सुसाइट: 11 आरोपितों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

लाइव सुसाइट: 11 आरोपितों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

लाइव सुसाइट: 11 आरोपितों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

लाइव सुसाइट: 11 आरोपितों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

बलिया। आर्म्स व्यापारी नन्द लाल गुप्ता के फेसबुक लाइव करके खुद को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 11 आरोपितों पर शनिवार की रात उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रिया-कलाप (निवारण) अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाली थानाक्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित गन हाउस संचालक नंदलाल गुप्ता ने एक फरवरी को फेसबुक लाइव कर खुद को गोली मार ली थी। मृतक की पत्नी मोनी गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद, चार-पांच अज्ञात तथा कानपुर की दो फर्मों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा साहूकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया था।  पुलिस ने 11 नामजद तथा विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आने पर कुल 12 लोगों को जेल भेज दिया। कुछ दिनों पहले सात को कोर्ट ने जमानत दे दिया।
शनिवार की रात नगर कोतवाल राजीव सिंह ने 11 के खिलाफ गिरोहबंद अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। जिनके उपर गैंगस्टर एक्ट में।मुकदमा।पंजीकृत हुआ है उनमें देवनारायण सिंह पूना, अजय सिंह सिंघाल, रणजीत उर्फ हनुमान सिंह, शैलेन्द्र सिंह पप्पू, आलोक सिंह पिंटू सहजानंद सिंह, अनिल चौबे, राहुल चौबे, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील मिश्र व राजू मिश्र शामिल है।