Ballia: .... और एम्बुलेंस में गूंजने लगी किलकारी, परेशान चेहरों पर छाई मुस्कान

Ballia: .... और एम्बुलेंस में गूंजने लगी किलकारी, परेशान चेहरों पर छाई मुस्कान

Ballia: .... और एम्बुलेंस में गूंजने लगी किलकारी, परेशान चेहरों पर छाई मुस्कान

.... और एम्बुलेंस में गूंजने लगी किलकारी, परेशान चेहरों पर छाई मुस्कान

दलनछपरा (बलिया)। प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को लेकर आ रहे एम्बुलेंस से अस्पताल जा रहे थे कि बीच रास्ते मे ही प्रसव हो गया। इसके बाद महिला को लेकर पीएचसी मुरलीछपरा लाया गया। जांच के बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सायं लगभग 6 बजे रामपुर कोडरहा निवासी धनंजय कुमार यादव की पत्नी ज्ञान्ति देवी प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 नम्बर डायल किया। सूचना मिलते ही मुरलीछपरा पीएचसी से चालक रमाकांत यादव व ई एम टी मनोज राय एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और प्रसव पीड़ा से पीड़ित ज्ञान्ति के साथ आशा बहु कुसुम देवी को साथ लेकर आ रहे थे। इसी बीच रास्ते मे बीएसटी बंधे के पास महिला की पीड़ा बढ़ गयी। यह देखकर परिजन परेशान हो उठे, तभी ई एम टी मनोज राय ने आशा बहु के सहयोग से एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने लगे और सफल रहे।महिला न बच्ची को जन्म दिया तब परिजनों ने राहत की सांस ली।उसके बाद चालक ने जच्चा बच्चा को लेकर पीएचसी मुरलीछपरा पहुंचा जहाँ ए एन एम नीरज राय ने दोनो को विधिवत जांच की और आवश्यक दवाए दीं।