बलिया ब्रेकिंग: पुलिस की कड़ी मेहनत ने खोला युवती के मौत का रहस्य, प्रेम में अवरोध बना कारण

बलिया ब्रेकिंग: पुलिस की कड़ी मेहनत ने खोला युवती के मौत का रहस्य, प्रेम में अवरोध बना कारण

बलिया ब्रेकिंग: पुलिस की कड़ी मेहनत ने खोला युवती के मौत का रहस्य, प्रेम में अवरोध बना कारण

बलिया ब्रेकिंग: पुलिस की कड़ी मेहनत ने खोला युवती के मौत का रहस्य, प्रेम में अवरोध बना कारण

(राजीव चतुर्वेदी)
हल्दी (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा काली मंदिर से करीब 200 मीटर पश्चिम एन एच 31 से सटे गंगा नदी के किनारे बुधवार को मिली युवती की शव की शिनाख्त 24 घंटे के अन्दर हल्दी पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कर लिया है। इसके साथ ही युवती के मौत की गुत्थी भी सुलझा दी है।  मृतका कुमारी अंशु (20साल) हल्दी थाना क्षेत्र के ही रुद्रपुर गायघाट गांव के निवासी रामप्रवेश पटेल की पुत्री थी।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लड़की के परिजनों से पूछताछ करने पर बताया कि अंशु अपने बाबा हीरा पटेल के साथ रहती थी कुछ दिनों से वह किसी लड़के के प्रेम जाल में फंस गई और वह फोन पर उस लड़के से बात किया करती थी। जब घर वालो को इसका पता चला तो परिजन अंशु पर दबाव बना कर लड़के के बारे में पूछने लगे। मंगलवार के दिन जब पिता रामप्रवेश भैस चराने व माता रेखा देवी खेत मे काम करने चली गयी तो अंशु ने अपनी मड़ई के बल्ली में अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। घर के लड़कों ने जब अंशु को फंदे पर झूलते देखा तो इसकी जानकारी घरवालो को दी। घरवालो ने उसे फंदे से उतार कर पुलिस की डर से गंगा किनारे फेक दिया। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए मृतका के घर तक जा पहुची। पुलिस ने मृतका में माता व पिता रामप्रवेश पटेल उर्फ नागा पुत्र हीरा पटेल व श्रीमती रेखा देवी पत्नी रामप्रवेश उर्फ नागा निवासी गण ग्राम रुद्रपुर थाना हल्दी को एनएच 31 रायपुरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को अपराध संख्या 147/22 आई पी सी कि धारा 306,201 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।