Ballia: मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्थान हुआ निर्धारित, इस गांव में बनेगा सभास्थल

Ballia: मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्थान हुआ निर्धारित, इस गांव में बनेगा सभास्थल

Ballia: मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्थान हुआ निर्धारित, इस गांव में बनेगा सभास्थल

मुख्यमंत्री के आगमन के लिए स्थान हुआ निर्धारित, इस गांव में बनेगा सभास्थल

बांसडीह (बलिया)। विधायक केतकी सिंह की ओर से तीन नवम्बर को बांसडीह, मैरीटार मार्ग पर आयोजित महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज हो गई हैं। गुरूवार की शाम डीएम रविन्द्र कुमार व एसपी एस आनन्द ने बांसडीह मैरीटार मार्ग पर पिंडहरा गांव के बघौली मौजे को कार्यक्रम स्थल के रूप में चयन किया।  विधायक केतकी सिंह ने शुक्रवार को एडीएम , एसडीएम ,सीओ तहसीलदार आदि अधिकारियों के साथ सभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही लगभग दस बीघहा पकी धान की फसल को किसानों से सामंजस्य स्थापित कर कटवा दिया। अधिकारियों ने  कार्यक्रम स्थल में चिन्हित मंच के स्थान से 60 मीटर की दूरी पर हैलीपैड के स्थल का चिन्हांकन किया। इसी क्रम में सभास्थल से कुछ दूरी पर अलग से वाहन स्टैंड का स्थल भी चिन्हित किया गया। आवागमन को लेकर रास्ते आदि को भी देखा गया। विधायक केतकी सिंह ने बताया कि तीन नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ मैरीटार गांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां हो रही हैं। महिला सम्मेलन में सीएम के आगमन को लेकर विधायक केतकी सिंह ने बांसडीह ब्लाक के केवरा, डूहीजान अकोल्ही, शाहपुर , आदि गांवों में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना प्रस्तावित महिला सम्मेलन में बड़ी सख्या में शामिल होने का आह्ववाहन किया। विधायक  ने कहा  की  महिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ता जी जान से जुट गए है। इस मौके पर  एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम राजेश गुप्ता, सीओ एस एन वैस, तहसीलदार निखिल शुक्ल, कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रतुल ओझा, अभिजीत तिवारी बब्लू, दुर्गेश मिश्र, राजू दूबे, बूचन सिंह,गुड्डू सिंह,मंटू राजभर,राजेश सिंह,दुर्गेश मिश्रा,धनजी यादव,उमेश दूबे आदि थे ।