Ballia: आईआईटी के मेधावी छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Ballia: आईआईटी के मेधावी छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Ballia: आईआईटी के मेधावी छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

आईआईटी के मेधावी छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

बैरिया (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के देवकीछपरा गांव में मंगलवार की सुबह आईआईटी के एक मेधावी छात्र ने घर के बरामदे में पंखा में गमछा को फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।  युवक का पंखे से झूलता शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
घटना से देवकी छपरा, भरत छपरा गांव तथा रानीगंज बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्गा पूजा में चल रहा खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। सोनार पट्टी व देवकी छपरा के पंडालों में लाउडस्पीकर बंद हो गये। इस घटना को जो भी सुना वह स्तब्ध रह गया। 
रानीगंज बाजार के स्वर्ण व्यवसायी तथा देवकीछपरा गांव निवासी मंगल वर्मा का पुत्र रोशन वर्मा पढ़ने में बहुत तेज था। वह वर्ष 2022 में सैनिक स्कूल घोड़ा खाल से 12वी की परीक्षा पास करने के बाद कोटा राजस्थान से आईआईटी की तैयारी कर रहा था। लेकिन इस वर्ष उसका आईआईटी में चयन नहीं हो सका था। वह ऑनलाइन क्लास कर आईआईटी की तैयारी में जुटा था।  परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पहले रोशन ने अपने घर के लोंगो से बताया था कि उसके सिर में दर्द रहता हैं। उसको इलाज लिए परिजन बनारस ले गये थे। उसका इलाज चल रहा था। इसी बीच मंगलवार की सुबह पंखे से उसका लटकता शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोशन ने आत्महत्या क्यों की लोगों को समझ में नही आ रहा  है। रोशनरात में परिवार के सदस्यों के साथ  खाना खाने के बाद  सोने चला गया था। सुबह मंगल वर्मा टहलने निकलने के लिए बढ़े तो आगे से दरवाजा बंद था। बगल की खिड़की से देखा तो पंखे से झूलता रोशन के शरीर को देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने फोन करके अपने परिजनों को बुलाया देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। रोशन तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हैं।