Ballia: सचिव के सामने खुलकर बोले बन्दी, जेलर को निर्देश

Ballia: सचिव के सामने खुलकर बोले बन्दी, जेलर को निर्देश

Ballia: सचिव के सामने खुलकर बोले बन्दी, जेलर को निर्देश

सचिव के सामने खुलकर बोले बन्दी, जेलर को निर्देश

बलिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला जेल में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया जिसमें न्यायाधीश/सचिव सर्वेश कुमार मिश्र ने जेल में बंद कैदियों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और उनकी बातों को भी सुना। जिन बंदियों ने   वकील नही होने की बात बताई उनको सरकारी वकील मुहैया कराने के लिये प्राधिकरण को पत्र लिखने का निर्देश जेलर को दिया।
सचिव श्री मिश्र ने कैदियों को संबोधित करते हुए बताया कि जेल में और इसके बाहर आपको बेहतर माहौल मिले यह प्रयास होना चाहिए। यह आपके लिए एक सुधार गृह है यहां रहकर पर बेहतर नागरिक बनकर आप बाहर निकलिये। उन्होंने कहा कीअगर आपको लगता है घर के लोग आपको छोड़ दिए हैं और आपको वकील की जरूरत है और आपके पास अपना कोई वकील नहीं है तो आपको सरकारी वकील मुहैया कराया जायेगा। इसके लिये आपको एक  प्रार्थना पत्र देना होगा। उन्होंने ने जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की जानकारी देते हुए बताया कि किसी बंदी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।
जागरूकता शिविर में सचिव श्री मिश्रा द्वारा दी जा रही जानकारी से प्रभावित होकर कई कैदियों ने अपनी बातें उनसे साझा की। जिसपर उन्होंने विधिक जानकारियां देकर सबको संतुष्ट किया।
शिविर में राजेन्द्र सिंह जेलर, रीना तिवारी उपकारापाल तथा जेल में निरूद्ध विचाराधीन व सिद्धदोष बंदी भी उपस्थित रहे।