Ballia: मतगणना: यहां रहेगा वाहनों पर प्रतिबंध, रूट डायवर्जन की जानकारी कर ले

Ballia: मतगणना: यहां रहेगा वाहनों  पर प्रतिबंध, रूट डायवर्जन की  जानकारी कर ले

मतगणना: यहां रहेगा वाहनों  पर प्रतिबंध, रूट डायवर्जन की  जानकारी कर ले

बलिया। लोक सभा चुनाव-2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर यातायात संचालन हेतु रुट डायवर्जन किया गया है, जो समय प्रातः5.00 बजे से प्रभावी होगा ।
1. शंकरपुर तिराहे से एनसीसी तिराहे तक प्रातः 05.00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक निजी वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा । मतगणना में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी का भी वाहन संचालित नहीं होगा ।
2. बाँसडीह रोड की तरफ से शहर में आने वाले समस्त निजी वाहन शंकरपुर तिराहे से डायवर्ट होकर सुखपुरा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे ।
 
3. बलिया शहर से बाँसडीह रोड की तरफ जाने वाले समस्त निजी वाहन टीडी कालेज चौराहा, कुँवर सिंह चौराहा से हनुमानगंज होते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ जायेंगे ।
 
4. बलिया शहर में आने वाले समस्त नो एन्ट्री प्वाईंट से दिनांक 04.06.24 को प्रातः 4.00 बजे से रात्रि 24.00  बजे तक भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से बन्द रहेगा ।
 
5. प्रातः समय 05.00 बजे से एनसीसी तिराहे से लेकर मण्डी गेट तिखमपुर, टकरसन व शंकरपुर तिराहे तक कोई भी निजी वाहन संचालित नहीं होगा केवल लोकसभा प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को एनसीसी तिराहे से प्रवेश दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन(केन्द्रीय भण्डार गृह) में बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।
 
*पार्किंग की व्यवस्था-
1. बाँसडीह रोड की तरफ से आने वाले प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को तिखमपुर शर्मा बैटरी के बायें तरफ बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी ।
2. बलिया शहर की तरफ से आने वाले प्रत्याशीगण,मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधि0/कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन (केन्द्रीय भण्डार गृह) में बनी पार्किंग स्थल में पार्क होगी।