बलिया में किशोरी की हत्या के प्रयास में आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़

बलिया में किशोरी की हत्या के प्रयास में आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़

बलिया में किशोरी की हत्या के प्रयास में आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़

बलिया में किशोरी की हत्या के प्रयास में आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़

नगरा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र सिकरहटा गांव के पास रविवार को तड़के हुई मुठभेड़ में किशोरी की हत्या का प्रयास करने वाला आरोपित के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल आरोपित को पुलिस ने तत्काल पीएचसी नगरा पर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव के पास शनिवार की सुबह लहुलूहान हाल में करीब 15 वर्षीय किशोरी पड़ी मिली थी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उपचार के बाद हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इलाके के ताड़ीबड़ागांव निवासी नौशाद अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार रविवार की रात आरोपित को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद भोर में पुलिस को घटनास्थल पर किशोरी के हाथ काटने में प्रयुक्त ब्लेड आदि की बरामदगी के लिये लेकर जाया गया। इस दौरान वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागने लगा तथा पहले से छिपाये गये कट्‌टा से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस के जवानों ने जबाबी कार्रवाई में गोली चलाया लिहाजा पैर में गोली लगने से नौशाद घायल हो गया। इसकी जानकारी होते ही सीओ रसड़ा एसएन वैस के साथ ही अन्य कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसओ नगरा बृजेश सिंह, एसआई रामसकल यादव, सुरजीत सिंह, सिपाही अब्दुल हमीद, नीरज राही, रणजीत सिंह, सतीश गुप्ता आदि थे।