Ballia: पहले करते थे घरों की रेकी फिर देते थे घटना को अंजाम, गैंग को गिरफ्तार कर पुलिस ने खोला राज

Ballia: पहले करते थे घरों की रेकी फिर देते थे घटना को अंजाम, गैंग को गिरफ्तार कर पुलिस ने खोला राज

Ballia: पहले करते थे घरों की रेकी फिर देते थे घटना को अंजाम, गैंग को गिरफ्तार कर पुलिस ने खोला राज

पहले करते थे घरों की रेकी फिर देते थे घटना को अंजाम, गैंग को गिरफ्तार कर पुलिस ने खोला राज

बलिया। घरों की रेकी करने और उसके बाद गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा गहनों की चोरी करने वाले गिरोह से चार सदस्यों  को बांसडीह रोड व हल्दी थाने की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने न सिर्फ में घटना का पर्दाफाश किया है बल्कि चोरी करने के तरीके को भी पुलिस को बताया।
बाँसडीहरोड थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव निवासी श्रीमती कौशल्या देवी पत्नी सुग्रीव सिंह  9 अक्टूबर को पुलिस को सूचना दी कि 27.09.2023 को समय करीब 01:30 दिन मे दो व्यक्ति आये और गहना साफ करने की बात बताये तथा कुछ गहने साफ करके दिखाया भी। तब मैं अपने कान की बाली एक जीउतीया व एक मंगल सूत्र तथा अपनी बहू बबीता की कान की बाली एक छोटा मंगलसूत्र व दो जीउतीया साफ करने के दिया। किसी काम से मैं घर के अन्दर चली गयी इतने में ही दोनों व्यक्ति मेरा गहना चोरी करके भाग गयें। कौशल्या की तहरीर पर पुलिस  ने मु0अ0सं0 223/2023 धारा 379 भादवि0 का पंजीकृत कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
 इसी बीच बांसडीह रोड थाने की पुलिस टीम के उ0नि0 मुन्ना राम  मुखबिर की सूचना पर बिगही सोनवानी चौराहे के पास से जितेन्द्र शाह पुत्र लालबहादुर शाह निवासी ग्राम लालपट्टी थाना पिपरा जिला सुपौल बिहार व कुन्दन कुमार पुत्र रामदेव प्रसाद निवासी ग्राम रहटा थाना कुमारखण्ड जिला मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।  तलाशी में दोनों के कब्जे से सात हजार रूपये जो गहने बेचने पर प्राप्त हुये थे, व 02 अदद मोबाईल तथा गहना व बर्तन साफ करने का सामान मय दो बैग बरामद किया गया ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगो का एक गिरोह है जिसमें चार लोग हैं। इसमें से दो लोग रेकी कर मौका मुआयना करते है। उसके बाद हम लोग वहाँ जाकर सफाई करने के बहाने गहना चुरा कर भाग जाते है । उस दिन ग्राम रोहुआ में जिस महिला के घर से हम लोगो ने चोरी किया था उसके घर पर पहले ही मेरे गैंग के सदस्य ब्रह्मनन्द कुमार व अरुण कुमार शाह ने रेकी किया था। उसके बाद हम लोग वहाँ गहना सफाई करने के बहाने गये और गहना चोरी करके भाग गये थे । हम सभी लोग गहनों को बिहार में किसी भी दुकान पर कम दामों पर बेचकर पैसा आपस में बाँट लेते है, यही हम लोगो का धन्धा है बेचे हुए पैसो से अपने तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
इधर अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ की कर रही थी तभी  थानाध्यक्ष हल्दी द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त गिरोह से संबंधित दो अभियुक्तों ब्रह्मनन्द कुमार पुत्र मनोज शाह निवासी वार्ड नं0 02 जदिया बाजार थाना जदिया जिला सुपौल बिहार व अरुण कुमार शाह पुत्र भरत प्रसाद साह निवासी वार्ड नं0 12 मचहा पोस्ट कुशहा थाना तिरवेणीगंज जिला सुपौल बिहार को अवैध कट्टा कारतूस मय गहने साफ करने की सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है