Ballia: जिले में फूड वेडिंग जोन बनाने को लेकर पहल शुरू

Ballia: जिले में फूड वेडिंग जोन बनाने को लेकर पहल शुरू

Ballia: जिले में फूड वेडिंग जोन बनाने को लेकर पहल शुरू

जिले में फूड वेडिंग जोन बनाने को लेकर पहल शुरू

बलिया। जनपद स्तरीय  खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को अपर जिलाधिकारी(वित्त राजस्व) की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में हुई ।
 बैठक में अपर जिलाधिकारी ने खाद्य एवं रसद विभाग, आबकारी सहित अन्य दुकानों कें लाइसेन्स की विस्तार से जानकारी ली। शेष बचे व नवीन संचालित हो रहे आबकारी व खाद्य एवं रसद विभाग के दुकानों का लाइसेंस/नवीनीकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य मे जिलापूर्ति विभाग, आबकारी विभाग खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करे और इससे सम्बंधित आंकड़े को एक दूसरे को शेयर करे। सहायक आयुक्त द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र के बताए जाने पर की रिजर्व पुलिस लाइन की कैंटीन को ईट राईट कैम्पस के तहत निरीक्षण करना है। जिसपर उन्होंने  तीन तीन माह के अंतराल पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिले में एक फूड वेंडिंग जोन बनाए जाने को लेकर भी चर्चा हुई और इसके लिए नगर पालिका को जमीन उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। बैठक में जिला खाद्य विवरण अधिकारी ,उप दुग्ध विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मंडी सचिव, बाट माप अधिकारी, औषधि निरीक्षक, सरस्वती मानव सेवा संस्थान, आनंद कुमार सिंह अध्यक्ष औषधि विक्रेता संघ ,व्यापार मंडल के प्रतिनिधि विजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित थे।