Ballia: एक जुलाई से 544 प्राथमिक विद्यालयों को मिलेंगे नये शिक्षक

Ballia: एक जुलाई से 544 प्राथमिक विद्यालयों को मिलेंगे नये शिक्षक

Ballia: एक जुलाई से 544 प्राथमिक विद्यालयों को मिलेंगे नये शिक्षक

 एक जुलाई से 544 प्राथमिक विद्यालयों को मिलेंगे नये शिक्षक

बलिया। जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों को 544 नए शिक्षक मिले हैं। सभी अध्यापक एक जुलाई से स्कूलों पर कार्य करना शुरू कर देंगे। यह सभी शिक्षक 2016 शुरू हुई 12460 भर्ती में चयनित हुए थे। हालांकि न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण उन्हें नियुक्ति नहीं मिल रही थी।
आठ साल पहले शुरू हुई 12460 भर्ती में जिले में 720 शिक्षकों का चयन हुआ था। इनमें से मात्र 125 को मई 2018 में नियुक्ति मिल गई थी, यह सभी जिले के निवासी थे। हाईकोर्ट के आदेश पर गैर जनपद के निवासी आवेदकों का नियुक्ति पत्र रोक दिया गया था। लंबी लड़ाई के बाद जीत हासिल कर गैर जनपद के 595 में से 557 शिक्षकों ने 30 दिसंबर 2023 व सात जनवरी 2024 को नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट ने यथास्थिति का आदेश पारित कर दिया। इस वजह से पिछले छह माह से प्रक्रिया पुन: बाधित चल रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले माह प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी। इसके बाद शासन के आदेश पर गुरुवार से शनिवार तक बीएसए कार्यालय में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया। विद्यालय आवंटन के दौरान 557 शिक्षकों में से 13 अनुपस्थित रहें। सभी उपस्थित शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार स्कूल आवंटित किए गए। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि एक जुलाई को सभी नव चयनित शिक्षक व शिक्षिकाएं आवंटित स्कूल में योगदान देंगे।