Ballia: मौत से लड़ने के बाद भी बेटे को नही बचा सकी माँ, अस्पताल में भर्ती

Ballia: मौत से लड़ने के बाद भी बेटे को नही बचा सकी माँ, अस्पताल में भर्ती

Ballia: मौत से लड़ने के बाद भी बेटे को नही बचा सकी माँ, अस्पताल में भर्ती

मौत से लड़ने के बाद भी बेटे को नही बचा सकी माँ, अस्पताल में भर्ती

बांसडीह (बलिया)।  नगर के वार्ड नम्बर 12 पश्चिम टोला मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर हैण्ड पम्प में लगे टुल्लू पंप में करेंट आने से मां,बेटा गंभीर रूप से झुलस गये। परिजन तत्काल दोनों को पीएचसी बांसडीह ले गये जहां से डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गयी तथा मां का इलाज चल रहा है।                       
जानकारी के अनुसार मुहल्ले के वार्ड न0 12 में राधेश्याम राजभर के यहां हैण्डपम्प में टुल्लू लगा हुआ है। दोपहर में राधेश्याम का 25 वर्षीय पुत्र छठठू राजभर  हैण्डपम्प से पानी लेने गए तो  हैंडपंप में प्रवाहित हो रही करंट के जद में आकर तड़पने लगे।  बगल में  ही खड़ी मां 60 वर्षीय राजकुमारी देवी  बेटे को  छुड़ाने लगी जिससे वे भी करेंट की जद में आ गयी। आसपास के लोगों ने किसी तरह शोर मचाते हुए प्रवाहित हो रहे करेंट को बंद कराया । गंभीर रूप से  झुलसे मां व बेटे को पीएचसी  बांसडीह ले गये। जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छठठू राजभर की मौत हो गयी। मां राजकुमारी देवी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। राधेश्याम राजभर के पुत्र छठठू चार भाइयों में दूसरे नम्बर पर था तथा अविवाहित थे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है