Ballia: श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 नाबालिक बच्चों को कराया मुक्त

Ballia: श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 नाबालिक बच्चों को कराया मुक्त

Ballia: श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 नाबालिक बच्चों को कराया मुक्त

श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई 6 नाबालिक बच्चों को कराया मुक्त

बांसडीह। श्रम प्रवर्तन अधिकारी व चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने  में बाल श्रम उन्मूलन के लिए शनिवार को कस्बे में छापेमारी अभियान चलाकर जांच किया। टीम की छापेमारी से क्षेत्र के दुकानों में हड़कंप मच गया कई दुकानदार अपने अपने दुकान से बाल श्रमिकों को हटा दिए तो कई ने अपनी दुकान बंद कर दिया। टीम ने  दुकानों से छः बालकों को मुक्त कराया। 
 टीम ने अंबेडकर चौराहा, कचहरी,स्टेट बैंक रोड, बड़ी बाजार सहित 
क्षेत्र के रेडीमेड स्टोर्स,मोबाइल रेपयरिंग,मिष्ठान, रेस्टोरेंट आदि  दुकानों पर जांच किया।
वही तीन प्रतिष्ठानों से छह बच्चों को मुक्त कराया। टीम ने ने कपड़ा , चाय, बेकरी आदि दुकानों से  बाल श्रम करते हुए छः बच्चों को मुक्त कराया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि संबंधित सभी दुकानदारों को नोटिस देकर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी दुकानदार बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रपत्र विभाग को मुहैया कराकर नोटिस का जवाब देंगे। अन्यथा की दशा में दुकानदारों के खिलाफ बाल एवं बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम के तहत कार्यवाही कर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
 श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बांसडीह क्षेत्र में कई बच्चों से प्रतिष्ठानों पर काम कराया जा रहा है। इस दौरान टीम में   श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलिया जितेंद्र कुमार, रसड़ा गणेश जी तथा चाइल्ड हेल्पलाइन अजहर,जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार, एएचटीयू की टीम ने संयुक्त रूप से कस्बे में छापेमारी अभियान चलाया।श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि  दुकानदार किसी भी रूप में बालकों से श्रमिक का कार्य न करायें