
FIR ने मचाया स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प
बांसडीह (बलिया)। सीएचसी अगउर परिसर के आक्सीजन प्लांट से 12 मई को लाखों रूपयों के उपकरणों की चोरी के मामले में पुलिस ने डेढ़ माह बाद चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर अस्पताल के फार्मासिस्ट के खिलाफ साजिश कर गबन का मुकदमा दर्ज किया है। फार्मासिस्ट पर मुकदमा दर्ज होने से स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सीएचसी अधीक्षक व्यंकटेश मऊआर ने पुलिस को चोरी के बाद 12 मई को ही तहरीर दी थी। उन्होंने लिखा था कि आक्सीजन प्लांट की चाभी फार्मासिस्ट अशोक कुमार के पास रहती थी। प्लांट में ताला बंद होने के बाद भी चोरी हुई हैं। प्लांट से एमओपी बाक्स की सारी पीसीएल बोडं, एअर कम्प्रेशर, स्टेबलाइजर, बाल्म, मोफलर आदि चोरी हो गया हैं। घटना के बाद पुलिस ने अपने स्तर से इसकी जांच की और इसके बाद मामले में वादी और पुलिस दोनों ने चुप्पी साध ली। कई दिनों तक इस चोरी को लेकर स्थानीय लोगों के बीच चर्चाओं का दौर चलता रहा लेकिन न तो पुलिस ने कुछ आगे की कार्रवाई की और न ही वादी पक्ष द्वारा ही इसे लेकर कोई आवाज उठाई गयी। मामले को पूरी तरह ठंडे बस्ते में डालने का प्रयास किया जाता रहा। जबकि लाखों रुपये के उपकरणों की चोरी को लेकर आमजनमानस में इस प्रकरण की वास्तविकता को लेकर कयासों और अटकलों का बाजार गर्म रहा। मामले में अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने सीधे तौर पर अपनी जांच के आधार पर मामले को एक नया रूप दिया और प्रकरण में केंद्र अधीक्षक की तहरीर को आधार बनाकर केंद्र के फार्मासिस्ट अशोक कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर केंद्र के फार्मासिस्ट के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना व जांच किया जा रहा है।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment