
डेढ़ माह के बच्चे की मौत, स्वास्थ्य केन्द्र पर हंगामा, पोस्मार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
बांसडीह (बलिया)। क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी राजेन्द्र राजभर के डेढ़ माह के बच्चे की बुधवार रात मौत हो गयी। जिसके बाद गुरुवार को परिजनों ने स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर बच्चे का शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि एक साथ चार सुई लगाने के चलते ही बच्चे की मौत हुई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन शान्त हुए।
परिजनों के अनुसार गांव के नगेंद्र राजभर के डेढ़ माह के बालक को बुधवार को गांव की आशा बहु के कहने पर गांव में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये थे। वहां एएनएम द्वारा टीके के चार डोज लगाये गये। परिजनों के अनुसार बच्चें के दोनों बाहों और दोनों जांघो में कुल चार इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद से ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आशा बहु से संपर्क किया तो उनका कहना था कि टीका लगने के बाद बच्चों को थोड़ी परेशानी बुखार, दस्त आदि होता है। इससे घबराने की आवश्यकता नही है। इसके बाद परिजन आश्वस्त हो गये और धीरे धीरे बच्चे की हालत खराब होती गयी व देर रात उसकी मौत हो गयी। जिसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण मृत बालक का शव लेकर स्वास्थ्य केंद्र नारायनपुर पर पंहुचे और वहां हंगामा करने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद कर सभी कर्मचारी फरार हो गये। मौके पर पंहुचे कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने विरोध कर रहे लोगों व बच्चे के पिता नगेन्द्र राजभर को समझाया तथा मामले में जांच कर कारवाई का आश्वासन दिया । पुलिस ने मृत बच्चे के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ वापस लौट गयी। कोतवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा। जिसके बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
पीएचसी बेरूआरबारी के चिकित्सा अधीक्षक डा वरूण ज्ञानेश्वर ने बताया कि टीके लगने से किसी बच्चे की मौत नहीं हो सकती। स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को कई गांवों के बच्चों को टीका लगाया गया है सभी ठीक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का पता चल जायेगा।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment