• Today: July 07, 2025

कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो बालिका समेत तीन घायल

कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो बालिका समेत तीन घायल

बांसडीह (बलिया)। बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो बालिकाओं सहित तीन घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। 
 जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मैरेज हाल से एक बैगनार कार बाहर निकल रही थी। इ उसी समय एक बाइक जिसपर एक युवक व दो बालिकाएं थी उधर से गुजरी। कार ज्यों ही मेन रोड पर पहुंची दोनों में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे के कार सवार कार।लेकर निकल गया। आस-पास के पहुंचे लोगों ने घायल आसचौरा निवासी शिवम राजभर (18 साल) पुत्र मनोज राजभर, पूजा भारती (15 साल) पुत्री पशुपति राम व रितिका (15 साल) पुत्री सरोज राजभर को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। मौके से बैगनार कार का नम्बर प्लेट पुलिस ने बरामद कर लिया है। 

Tags

Comment