• Today: December 23, 2024

बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिये लखनऊ में चल रहा मंथन, डीएम को डिप्टी सीएम का निर्देश

04 August, 2024
470

बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिये लखनऊ में चल रहा मंथन, डीएम को डिप्टी सीएम का निर्देश

बांसडीह (बलिया) । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को बांसडीह तहसील सभागार में जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक किया। बैठक में सीएमओ व अन्य अधिकारियों को एक सप्ताह में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जनपद में डाक्टरों व अन्य स्टाफ की संख्याए जिला अस्पताल व सीएचसीएपीएचसी में बंद पड़े उपकरणए मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की सीएमओ विजय पती द्विवेदी से जानकारी ली। ब्रजेश पाठक ने सीएमओ व कई अन्य अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर फटकार लगाई। मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा की जनपद में मेडिकल कालेज बनाने के लिए लखनऊ में मुख्य सचिव स्तर की सोमवार को बैठक आयोजित हैं। पहले जीजीआईसी व जेल की जमींन पर कालेज बनाने का विचार चल रहा था। जिलाधिकारी को मैंने निदेंश दिया है कि किस जमीन पर कालेज बनेगा इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में आज ही प्रेसित कर दें जिससे कल होने वाली बैठक में मेडिकल कालेज बनाने की ओर हम लोग आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि सीएमओ को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जनपद के जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी की सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से ठीक कर लें। मैं फिर बलिया आऊंगा तथा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सीएमओ को निर्देश दिया है कि बलिया में स्टाफ की कमी को इंटरव्यू के माध्यम से भर लें जिससे मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हो सके। इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंहए विधायक केतकी सिंहए मेयर अशोक तिवारीए डीएम प्रवीण लक्षकारए सीएमएसए तहसीलदार निखिल शुक्लए आदि थे।

Tags

Comment