• Today: May 22, 2025

रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव, नही हो सकी शिनाख्त

रेलवे ट्रैक पर मिला किशोरी का शव, नही हो सकी शिनाख्त
बेल्थरा रोड (बलिया) उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्तीपार रेलवे पुल के समीप रेलवे ट्रैक एक 17 वर्षीय किशोरी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। ट्रेन की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की परन्तु उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  जिला अस्पताल भेज दिया ।
बेल्थरा रोड के उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा तुर्तीपार पुल के समीप गुरुवार को रेलवे ट्रैक के किनारे एक किशोरी मृत अवस्था में पाई गई।  घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची उभांव पुलिस ने शव के शिनाख्त की काफी कोशिश की  लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया। उभांव थाना के प्रभारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि किशोरी के साथ पाए गए बैग में भी उसकी कोई आईडी आदि नहीं मिली है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। बताया कि बैग में एक लिफाफा में दवा की एक सीसी पाई गई है। जिसपर ज्यादा घबड़ाहट की स्थिति में उसे लेने की बात लिखी गई है। लड़की के सफेद ड्रेस देखकर कईयों का अनुमान है कि वह चिकित्सा के क्षेत्र जुड़ी पढ़ाई आदि करती है। फिलहाल यह पता नहीं लग सका है कि वह रेलवे ट्रैक के पास कब व कैसे पहुंची। फिलहाल जब तक किशोरी की शिनाख्त नहीं हो जाती तब तक उसकी मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पया है।

Tags

Comment