• Today: July 07, 2025

प्रेम प्रसंग में गला काटकर अधेड़ की हत्या, एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

प्रेम प्रसंग में गला काटकर अधेड़ की हत्या, एसपी ने किया घटना स्थलका निरीक्षण

बलिया । भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 निवासी विनोद सिंह (55 साल) पुत्र स्व शिवशंकर सिंह कि गुरुवार की रात  में अज्ञात बदमाशो ने  गला काटकर हत्या निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह जैसे ही पहले लोगों की भीड़ घर के बाहर जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि मृतक विनोद के घर के आंगन में शव पड़े होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मृतक के गले पर घाव का निशान थे वे चाकू या किसी अन्य किसी धारदार हथियार के निशान थे। प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। छानबीन की जा रही है । पुलिस सभी एंगल से इसकी जांच कर रही है।

Tags

Comment