• Today: July 07, 2025

बलिया शहर में खड़ी ट्रैक्टर में लगी भीषण आग से हड़कम्प

बलिया शहर में खड़ी ट्रैक्टर में लगी भीषण आग से हड़कम्प
बलिया। कोतवाली थानाक्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित यूनियन बैंक के पास महादेव मार्केट के सामने पुआल लदी खड़ी ट्रैक्टर में शनिवार की रात लगभग 8:30 बजे अचानक आग लग गयी।  आग लगने से मुहल्ले में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी।मौके पर पहुंच गयी। आग लगी की घटना में ट्रैक्टर  पर लदा हुआ पुआल जलकर राख हो गया। 
जानकारी के अनुसार पुआल से लदी हुई दो ट्रैक्टर महादेव मार्केट के सामने काफी देर से थी। इसी बीच अचानक एक ट्रैक्टर में आग की लपटें उठने लगी।  यह देखकर चालक व उनके साथ अन्य।लोग तत्परता दिखाते हुए ट्रैक्टर के इंजन को व दूसरे ट्रैक्टर को किसी तरह दूर किया। जिससे पुआल से भरी दूसरी ट्राली आग से बच सकी। आग लगने से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी। आग लगी की इस घटना में ट्राली पर लगा पुआल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

Tags

Comment