• Today: December 23, 2024

भाई के अंतिम दर्शन के लिये जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत, एक बहन व भाई घायल

भाई के अंतिम दर्शन के लिये जा रही बहन की सड़क दुर्घटना में मौत, एक बहन व भाई घायल

सहतवार (बलिया )। सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे‌ के करीब सहतवार - रेवती मार्ग पर वर्मा जूनियर हाईस्कूल सहतवार के पास रेवती के तरफ से तेज गति से आ रही पीकअप ने मोटरसाइकिल सवार को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसमें एक की मौत हो गयी दो गंभीर रूप से घायल हो गये।  घटन के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से रफुचक्कर हो गया।
   बताया जा रहा है कि सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभाअतडरिया निवासी रानी चौहान 21 वर्ष व सुनिता चौहान 18 वर्ष पुत्री भोला चौहान सोमवार की सुबह अपने चाचा के लड़के नितिश चौहान 23 वर्ष के साथ अपने भाई की मौत खबर सुन कर‌‌ सहतवार थाना क्षेत्र के चाँदपुर जा रहे थे। सहतवार में अभी वर्मा जूनियर हाईस्कूल के आस पहुँचे ही थे कि पीछे से तेज गति से आ रही पीकअप ने धक्का मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने तीनो को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये।जहाँ डाक्टर सुनिता  को मृत घोषित कर दिया। वही दो की स्थिति गंभीर देखते हुए बलिया के लिए रेफर कर दिया।

Tags

Comment