• Today: May 22, 2025

परिवार गया था ससुराल और घर मे लग गयी भीषण आग, सबकुछ हुआ राख

परिवार गया था ससुराल और घर मे लग गयी भीषण आग, सबकुछ हुआ राख

सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के आसमान ठोठा में शनिवार के सुबह बिजली के सार्ट सर्किट से अचानक लगी आग से घर में रखा  गहना सोफा फ्रिज नगदी सहित दो परिवार का सब कुछ जलकर रख हो गया । घर वाले व आसपास के लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।
       बताया जा रहा है कि आसमान ठोठा निवासी दरबारी नट पुत्र भरतरी नट शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद करके अपने ससुराल सीवान ( बिहार) हरिकीर्तन में गए थे कि  शनिवार के सुबह 2:30 बजे करीब बिजली के सार्ट सर्किट से उनके घर में अचानक आग लग गयी। जिससे घर में रखा फ्रिज, कुलर,पलंग , सोफा वगैरह उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर बगल में रहने वाले बनवारी के घर को भी चपेट में ले लिया। जिससे उनके घर में रखा उन्नीस हजार नकद सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।आग देखकर आस पास के लोग दौड़कर आकर आग पर किसी तरह से काबू पाये। तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था।

Tags

Comment