• Today: July 07, 2025

सरकारी कमरे में रुकते थे और महिलाओं से लूटते से चैन और पर्स, तीन गिरफ्तार

सरकारी कमरे में रुकते थे और महिलाओं से लूटते से चैन और पर्स, तीन गिरफ्तार

बलिया। जगह-जगह महिलाओं से चैन स्नैचर की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हल्दी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। सभी तीनो युवक दूसरे प्रान्त के है। 
पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह मुखबिर की सूचना पर पचरुखिया के पास चेकिंग कर रहे थे तभी एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्ति दीघार गाव की तरफ से आते हुई दिखाई दिये।  रोकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे दोनो व्यक्तियों ने तमंचा निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया और भागने के लिए मोटर साइकिल पीछे की तरफ घुमा रहे थे कि असंतुलित हो कर गिर गयी। जिसका  तीनो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया । पूछने पर तीनो ने अपना नाम राजू उर्फ लालचन्द्र पुत्र रामकुमार बावरिया निवासी खानपुर थाना झिन्झाना जनपद शामली, मंगल उर्फ राम पुत्र जगदीश निवासी वार्ड नं0 25 विनोद नगर समराला रोड़ थाना खन्ना जनपद लुधियाना पंजाब, सोमपाल पुत्र मुंशी राम निवासी खेरी जुनारदार अहमदगढ़ थाना झिन्झाना जनपद शामली बताया ।
पुलिस ने मोटर साइकिल चला रहे राजू के पास से 10हजार रूपये नगद, एक  रामपुरी चाकू, मंगल उर्फ राम के पास से एक तमंचा व 01 मिस कारतूस व 10 हजार, सोमपाल के पास से एक  तमंचा मय एक मिस कारतूस, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, कुल 15 हजार रूपयें बरामद हुआ । चेक करने पर पता चला कि पकड़े गये काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल PB11CT8054 यह गाड़ी हरीश सिंगला पुत्र कलवंत राय सिंगला निवासी वार्ड नं0 08 लाख वाली बस्ती पतरन पटियाला के नाम से पंजीकृत है । 
पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में पकड़े गये तीनों व्यक्तियों ने बताया गया कि यह मोटर साइकिल पंजाब से चुराया है तथा इसी मोटर साइकिल से बलिया जिले व आस पास के जिलों में घूम घूमकर महिलाओ से सोने की चेन छीनने का काम करते थे । 24 जुलाई 23 को टैक्सी स्टैण्ड विशेसरगंज व 28 जुलाई 23 को मुहम्मद चौराहा जनपद गाजीपुर से दो महिलाओं से अलग अलग चेन छिने थे । तथा 06 जुलाई को बलिया शहर से एक महिला का पर्स चुरा लिये थे ।इसी तरह 26 जुलाई 23 को रसड़ा से एक महिला के गले का चेन छीन लिये। वह महिला ऑटो में बैठ कर रसड़ा कस्बा से सिंगही चट्टी की तरफ जा रही थी।  23 जुलाई 23 को बलिया शहर से बांसडीह की तरफ जाने वाले रास्ते पर माया हास्पिटल के पास सुबह एक महिला के गले की चेन छीन लिये थे। सभी चेन को हम लोग अलग अलग ट्रेनो व रेलवे स्टेशनों पर जाकर अपनी मजबूरी बताकर अज्ञात राहगिरों को बेच देते हैं तथा उनसे जो पैसा बरामद हुआ उसको हम तीनो आपस में बांट लिया करते है। इसमें से कुछ पैसा खर्च भी हो गये है । चूंकि यह पूरी प्लानिंग सोमपाल की होती थी इसलिये सोमपाल को ज्यादा हिस्सा मिलता था । हम सभी एक परिचित व्यक्ति जिनका नाम मनोज कुमार पुत्र शशीपाल सिंह ग्राम जसाला थाना कन्धाला जनपद मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा दीघार गीव में पशुचिकित्सालय में कम्पाउंडर थे उन्ही के यहा रिश्तेदारियाँ जोड़ कर आते थे उन्ही के सरकारी रूम पर रहकर इन घटनाओं को अंजाम देते थे और वापस  वापस शामली चले जाते थे। इसके बाद पुलिस तीनो को हिरासत पुलिस में लेकर ग्राम दीघार स्थित पशुचिकित्सालय पहुँची।  जहां से एक काला बैग बरामद हुआ जिसमें तीनों के कपड़े, एक रेती, एक आधार कार्ड व एक ओटर आई0डी0 कार्ड बरामद हुआ तथा पर्स में जिसमे 15 हजार नकद बरामद हुआ । 

Tags

Comment