
वन विभाग के कर्मचारियों को लाठियों से पीटने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
बलिया। गड़वार थाने की पुलिस ने बुधवार को अवैध लकड़ी काटकर ले जातें समय वन विभाग के कर्मचारियों को लाठियों से पीटने व जान से मारने की ओर धमकी देने वाले परमानन्द यादव पुत्र स्व0 महादेव यादव व अनिल यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासीगण कुकरभुक्का (चकचमईनिया) थाना गड़वार बलिया को मुखबिर की सूचना पर हनुमान तिराहा फेफना बलिया मोड़ के पास से सुबह लगभग 07.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज लिया।
वन विभाग इन्दरपुर के बीट प्रभारी शिवशंकर यादव पुत्र स्व0 नन्हक यादव निवासी नवकापुरा पो0 बढवलिया थाना चितबडागांव ने 19 मई 2024 को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि सेक्शन प्रभारी चिलकहर अनिल कुमार यादव (फारेस्ट) पुत्र स्व0 राजेन्द्र यादव ग्राम बैसहाँ पो0 सुखपुरा थाना सुखपुरा के साथ ग्राम सवन नहर पुलिया पर चोरी छिपे लड़की काटकर ले जाने की सूचना पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी समय वाहन सं0 UP 54 T 5601 ट्रक जिस पर तिरपाल बंधी थी को रोककर ट्रक में लदे सामान के बारे में पूछा गया तो वाहन का चालक अनिल यादव पुत्र परमात्मा नन्द यादव उन्हें गाली गुप्ता देने लगा और गाडी से उतरकर उन्हें मारने पीटने लगा । तभी गांव के आनन्द यादव पुत्र बैजनाथ यादव व मनोज यादव पुत्र बृजबिहारी यादव निवासीगण पखनपुरा बीच बचाव करने आए तो चालक अनिल यादव के साथ आए उसके भाई कमलेश यादव पुत्र परमानन्द यादव व चालक के पिता परमानन्द यादव पुत्र स्व0 महादेव यादव निवासी कुकुरभुका थाना गड़वार बलिया मिलकर सभी लोगों को लाठी डण्डे से मारने पीटने लगे । जिससे मुकदमा वादी शिवशंकर यादव व आनन्द यादव व मनोज यादव उपरोक्त को काफी चोटे आई थी तथा विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये थे । पुलिस ने तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 102/24 धारा 186/332/353/323/504/506/307 भादवि पंजीकृत कर लिया। जिसमे वाँछित अभियुक्त परमानन्द यादव अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया । अभियुक्त कमलेश यादव पुत्र परमानन्द यादव निवासी कुकरभुक्का (चकचमईनिया) थाना गड़वार बलिया जो अभी भी फरार चल रहा है।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment