• Today: July 07, 2025

रोहित हत्याकाण्ड: सीएम के संज्ञान में आते ही पुलिस कार्रवाई तेज, चला बुलडोजर

रोहित हत्याकाण्ड: सीएम के संज्ञान में आते ही पुलिस कार्रवाई तेज, चला बुलडोजर

बलिया । बांसडीह कोतवाली के सामने रोहित पाण्डेय की धारदार हथियार से की गयी निर्मम हत्या का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आने के बाद पुलिस कार्रवाई तेज हो गयी है। पुलिस ने एक आरोपी रोहित यादव राइडर के घर पर  मंगलवार को बुलडोजर की करवाई की। 
ज्ञात को कि 20 जुलाई को सरेआम कोतवाली के सामने कस्बे के मिरगिरी टोला निवासी रोहित पाण्डेय की सरेआम धारदार हथियार से बदमाशों ने हत्या कर दी थी।  आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने  मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया था। इसके बाद पुलिस ने जहां दो आरोपियों अंकित यादव  व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया वही मंगलवार को एक आरोपी रोहित यादव राइडर के घर पुलिस ने बुलडोजर की काईवाई की।

Tags

Comment