
ब्रेकिंग: बलिया में ऑनलाइन जुआ का बड़ा खुलासा 12 गिरफ्तार
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के पशुचिकित्सालय के सामनें सिंह लाइन होटल कस्बा सहतवार के पीछे की तरफ हाते में बड़े पैमाने पर चल रहे ई0 लाटरी (आनलाइन) जुआ का पर्दाफाश करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। क्षेत्र में हो रहे ऑनलाइन जुआ का खुलासा होते ही लोग आश्चर्य चकित थे। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के कुशल में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम उ0नि0 अजय यादव प्रभारी SOG/सर्विलांस व सहतवार कस्बा चौकी प्रभारी उ0नि0 कमलाशंकर गिरी अपने सहयोगियों के साथ बद्री सिंह चौराहे पर मौजूद थे। इसी बीच मुखबिर ने ई0 लाटरी (आनलाइन) जुआ खेले जाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही टीम ने इसकी जनकारी उच्चाधिकारियों को दी और कार्यवाही में जुट गई। कस्बे के सिंह लाइन होटल सहतवार के पास बगल में बांउड्री से होते हुए पीछें लगे दरवाजें पर खडे होकर पुलिस टीम ने देखा कि कुछ लोग कुर्सी पर बैठे हैं तथा सामने स्टूल पर मोबाइल फोन नगदी, कैल्कुलेटर व कुछ कागज , पेन रखें है तथा अन्य व्यक्ति खडें है जो आनलाइन मोबाइल के जरिए ई-लाटरी(आनलाइन) जुँआ खेल रहें है। कुर्सी पर बैठे व्यक्ति द्वारा कहा जा रहा है कि बारह नं0 लगाओं 100 रूपया पाओं तभी 2 व्यक्तियों द्वारा 12-12 रूपया दिया गया। कुर्सी पर बैठा व्यक्ति मोबाइल से कुछ देखकर बोला कि लांटरी जानें दीजिए यह सुनकर व देखकर पूर्ण विस्वास हो गया कि हाते में मौजूद व्यक्ति आनलाइन जुआँ खेल रहें हैं ।पूर्ण विश्वास होनें पर पुलिस टीम हाते में अचानक दबिश दी। आवश्यक बल प्रयोग कर हाते में मौजूद कुल 12 लोगों को पकड लिया गया । पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो बताया गया कि यहां मोबाइल से आनलाइन जुआँ खेला जा रहा था। यह हाता रितेश सिंह पुत्र आत्मा नन्द सिंह सा0 सहतवार का है ।
रितेश सिंह, राजू कुँवर S/O उदय कुँवर निवासी सहतवार, सूर्यकान्त सिंह उर्फ टप्पू सिंह S/O स्व0 रामायण सिंह, बडे गुप्ता S/O भरत प्रसाद गुप्ता R/O इन्दू मार्केट थाना कोतवाली बलिया तथा विजय गुप्ता पुत्र अज्ञात R/O सहतवार बलिया के कहनें पर भरत प्रसाद गुप्ता राजकुमार गुप्ता व रामआशीष चौहान व अन्य लोगों को आनलाइन जुआ खेला रहें थें।
पुलिस ने राजन गुप्ता पुत्र स्व0 शिवनारायण सा0 जापलींगज थाना कोतवाली, भरत प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व0 पारसनाथ गुप्ता सा0 सहतवार. राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व0 परशुराम गुप्ता सा0 हनुमानगंज थाना सुखपुरा, रामआशीष चौहान पुत्र स्व0 रामचन्द्र चौहान सा0 धरहरा थाना सुखपुरा, ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व0 अग्निदेव प्रसाद सा0 बहादुरपुर थाना कोतवाली, विरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 परमानन्द सा0 बोडिया थाना सुखपुरा, सलाउद्दीन उर्फ भुट्टू पुत्र रोजादीन सा0 सहतवार थाना सहतवार , विन्देश्वरी साह पुत्र स्व0 राधाकृष्ण शाह सा0 सैइदपुर थाना खेजुरी, मनोज कुमार पुत्र गणेश प्रसाद बडी बाजार थाना बाँसडीह. मनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता सा0 बडी बाजार थाना बांसडीह बलिया, विनोद सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह सा0 सहतवार थाना सहतवार, शशिकान्त चौरसिया पुत्र उर्फ सोनी पुत्र सत्यनारायण चौरसिया सा0 बाँसडीह थाना बाँसडीह को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े अभियुक्तों के पास से 21,500 रू0 नकद, 02 अदद कैलकुलेटर, 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल, 06 अदद किपैड मोबाइल, एक फाइल में 31 पेज लाटरी के लगे कागजात, 06 अदद पेन बरामद हुआ । सहतवार पुलिस ने मु0अ0सं0 208/2023 धारा ¾ सार्वजनिक जुआं अधि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment