• Today: July 07, 2025

छाड़न में डूबने से सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

छाड़न में डूबने से सिपाही की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बांसडीह (बलिया)।  कोतवाली क्षेत्र के केवटलिया चौबे (बलुआ) गांव में स्थित दहताल के छाड़न में डूबकर 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। गांव का सिपाही राजभर छाड़न में नहाने गया था, किनारे नहाने के दौरान पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। छाड़न किनारे नहा रहें अन्य लोगों ने हो हल्ला किया लेकिन सिपाही का कुछ पता नहीं चल सका। पानी में उतरे गांव के तैराको ने चार घंटे बाद शव को बाहर निकाला। युवक अविवाहित था। युवक के पिता सरल राजभर व अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे कोतवाल योगेन्द्र प्रसाद सिंह  ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Tags

Comment