• Today: July 07, 2025

पुलिया से टकराकर खाई में गिरी बाईक दो युवकों की मौत

पुलिया से टकराकर खाई में गिरी बाईक दो युवकों की मौत
रसड़ा (बलिया)। बाइक से घर जा रहा है दो युवकों की पुलिया से टकराकर शुक्रवार की देर शाम मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार
नौशाद अहमद (30साल) अवराकोल थाना कासीमाबाद गाजीपुर, भुवाल पसवान निवासी पाली थाना कासिमाबाद गाजीपुर देर शाम बाइक से घर जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक पकवाइनर-सीधाघर घाट मार्ग पर पनसेरवा इनार के पास टेढ़ी पुलिया से टकरा गई और वे दोनों नीचे गड्ढे में गिर गए जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना मिलते ही पुलिस जॉनी युवकों को अस्पताल पहुंचाई जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

Tags

Comment