
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास कराने का झांसा देकर पैसा वसूल करने वाले वाले एक व व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के पास से अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, 04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया है ।
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने की पूरी तैयारी की गई है। सर्विलांस,एसओजी,साइबर सेल, अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।
इसी बीच रसड़ा पुलिस को 16 फरवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक व्यक्ति जिसका नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी म0नं0 227 वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया है जो कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा एडवांस वसूलने की फिराक में है ।
सूचना पर रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मय फोर्स के साथ टीम गठित कर कोटवारी मोड़ से करीब 50 कदम आगे बलिया मार्ग पर अन्सारी इण्टर प्राइजेज दुकान पर दबिश दिया गया, जहाँ से एक व्यक्ति जो पुलिस टीम को देखकर भागना चाहा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया । जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सलीम अन्सारी पुत्र नईमुद्दीन अन्सारी निवासी म0नं0 227 वार्ड नं. 21 उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया बताया । तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 अदद प्रवेश पत्र,12 अदद मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र,04 अदद स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक अदद मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक अदद लेखबद्ध डायरी बरामद किया गया।
पूछने पर बताया कि मैनें वर्तमान में प्रचलित पुलिस भर्ती परीक्षा जो दिनाँक 17 व 18 फरवरी 2024 को होने वाले परीक्षा मे सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो को परीक्षा में नकल कराने, पास कराने, भर्ती कराने के नाम पर पैसा व उनके सम्बन्धित कागजात लिए गये है मै इसके पहले भी और कई परीक्षाओ मे अभ्यर्थियो को धोखा देकर परीक्षा में पास कराने व भर्ती कराने के नाम पर मेरे द्वारा पैसा लिया गया है तथा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुछ अभ्यर्थियो से लगभग पाँच लाख उन्चास हजार रूपये* (5,49000 ) लेकर मै अपने बैंक अकाउंट मे जमा किया हूँ तथा लगभग तीन लाख पचास हजार रूपये (3,50,000) नगद लिया था इन सब लोगो से बचने व अपनी पहचान को छिपाने के लिए अपने कई फर्जी आधार कार्ड बनवाये थे जो आपने हमारे पास से बरामद कर लिया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 बाँक बहादुर सिह थाना रसड़ा,
हे0का0 रामपति यादव थाना रसड़ा, का0 त्रिवेन्द्र सिह थाना रसड़ा, नीलेश यादव थाना रसड़ा शामिल है।
Tags
Related News
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment