
पिकअप-बाइक की टक्कर में लाइनमैन की मौत, दूसरे की हालत गम्भीर
बलिया। बैरिया बलिया मार्ग एनएच 31 पर गजहवा बाबा के पास बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन (40) वर्ष संजय वर्मा को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बताते चले कि बैजनाथ छपरा निवासी संजय वर्मा संविदा कर्मी बैरिया विद्युत सब स्टेशन पर तैनात था। शुक्रवार को जेई के आदेश पर बैरिया से दिघार 33 हजार की लाइन में आए फाल्ट को कोटवां निवासी लाइन मैन राजेश वर्मा (40) वर्ष मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अभी वो राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गजहवा बाबा के स्थान पहुंचे थे कि पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सोनवरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां संजय वर्मा की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल राजेश वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लाइनमैन की मौत की खबर पर पहुंचे उनके साथियों व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मनटन के साथ पहुंचे दर्जनों लोंगो ने एनएच जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने मामला को सुलझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Tags
Related News

राजनीति
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 8.99 लाख की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll
क्या मेसी दिला पाएंगे चैंपियनशिप ट्रॉफी?

Comment