• Today: May 22, 2025

Ballia: ग्रामीणों ने रोका ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य

20 April, 2025
346

ग्रामीणों ने रोका ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य

दुबहर (बलिया) । गांवो के बीचोबीच से ग्रीनफील्ड के गुजरने और अंडरपास की मांग को लेकर  रविवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि यदि हमारी मांग नहीं पूरी होती है तो हम धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत कछुआ खास में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है। कार्य प्रगति पर है। लेकिन कछुआ गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने अपने गांव के बीचों बीच गुजरने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। जेसीबी और निर्माण कार्य में लगी बड़ी गाड़ियां, पानी का टैंकर खड़ी हो चुकी है। और ग्रामीण धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणओं का कहना है की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण ने हमारे गांव को दो भागों में बांट दिया है। कोई रास्ता नही मिलने के कारण किसानों, स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत है।और किसान भूखे मरने लगेंगे। कहा परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री तक को पत्र लिखा गया, बलिया के डीएम और एक्सप्रेसवे से जुड़े अधिकारियों से मिला गया। पत्र लिखा गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रूकवा कर धरने पर बैठ गए। बताया दर्जनों गांव और लगभग 25000 से अधिक आबादी के लिए रास्ता नहीं मिलने के कारण प्रभावित हो रही है जो भविष्य के लिए बड़ी समस्या है।

मांग किया की, जब तक हमें अंडरपास के रूप में रस्ता नहीं मिलता है तब तक हमारा यह धरना जारी रहेगा और हम यहां निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। बाध्य होकर हमें भूख हड़ताल तक करना पड़ेगा तो करेंगे। जिसका जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी होंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलराम यादव, हरिमोहन यादव, पूर्व प्रधान भीम यादव,प्रधान ओम प्रकाश चौबे, समाजसेवी कल्याण सिंह, रघुनाथ यादव, अरविंद यादव, लक्की सिंह, भीम सिंह, वीरेंद्र साहनी, रामवीर प्रसाद यशवंत सिंह शंकर जी सिंह आदिल लोक मौजूद रहे।

Tags

Comment