• Today: December 23, 2024

ओपीडी के शौचालय में दवाइया देखकर डिप्टी सीएम नाराज, सीएमओ को लगाई फटकार

04 August, 2024
728

ओपीडी के शौचालय में दवाइया देखकर डिप्टी सीएम नाराज, सीएमओ को लगाई फटकार

बांसडीह (बलिया) । उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को बांसडीह पीएचसी का निरीक्षण किया । उपमुख्यमंत्री ने  वार्ड में एक भी मरीज न देखकर  आश्चर्य जताया। रैन बसेरा में बने वार्ड व वहां की व्यवस्था पर  सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए वार्ड पूरी तरह से ठीक करने का निर्देश दिया।  ओपीड़ी कक्ष के  शौचालय में दवाइयां भरी देखकर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा क्यों हैं कर रहें हैं। यदि स्टोर का अभाव है तो नया भवन बनवा लीजिए। लेकिन जिस चीज को जिस काम के लिए बनाया गया है तो उसे उसी काम मे प्रयोग करने दिया जाए। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने टांके लगाने व अन्य तरह की सुविधाओं का अभाव होने की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ को तत्काल अस्पताल में सुविधा को बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण कक्षए आपरेशन कक्ष तथा प्रसव कक्ष को भी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को सुविधा में सुधार लाने का निर्देश दिया। इस दौरान परिवहन मंत्री व विधायक के साथ ही पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना, उमेश सिंह परिहार, प्रमोद सिंह, डा विनोद सिंह, मिथिलेश तिवारी, आदि थे।

Tags

Comment