• Today: May 22, 2025

साइबर फ्राड से बचे : हैलो आपके नाम से एक अवैध पार्सल पकड़ा गया है

साइबर फ्राड से बचे : हैलो आपके नाम से एक अवैध पार्सल पकड़ा गया है

बलिया। आपके नाम पर गैरकानूनी पार्सल पकड़े जाने का झाँसा देकर आपसे ऑनलाइन रुपये वसूलने वाले साइबर फ्रॉड लोगों से सावधान रहने की अपील पुलिस ने किया है।
पुलिस विभाग से जारी सूचना में कहा गया है कि CBI ऑफिसर या एयरपोर्ट से ऑफिसर्स बनकर फ्राड कॉल करके बताते है कि आपके नाम से एक पार्सल पकड़ा गया है, जिसमें अवैध हथियार या ड्रग्स या तस्करी का सोना है और आपको CBI/पुलिस गिरफ्तार करने आ रही है। तो ऐसे फ्रॉड लोगों से बचें । उनको कोई भी रुपये ऑनलाइन मत भेजिएगा । तुरंत पुलिस को सूचना दें ।

Tags

Comment